बैजनाथ (कांगड़ा)। पेयजल और सिंचाई किल्लत को लेकर लोगों ने एसडीओ कार्यालय का घेराव किया। शनिवार को पपरोला पंचायत के बाशिंदों ने पंचायत प्रधान मुकेश शर्मा, पंतेहड तथा घिरथोली पंचायत की चार दर्जन महिलाओं शुभद्रा, मधु, राजो देवी, रेखा, आरती, पूर्ण चंद, होशियार सिंह, स्वर्णा तथा सरला आदि ने जिला पार्षद तिलक राज की अगुवाई में आईपीएच विभाग के एसडीओ कार्यालय में दस्तक देकर विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
बैजनाथ पंचायत के आसापुरी मोहल्ले के राकेश शर्मा, चमन लाल, ज्योति प्रकाश, रमेश कश्मीरी, अजीत वर्मा, अजय शर्मा, उमेश तथा अनिल ने कहा कि मोहल्ले की पाइपलाइन पुरानी होने के कारण लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंतेहड तथा घिरथोली पंचायत की महिलाओं का कहना है कि विभाग ने एलवी कूहल का कार्य शुरू किया हुआ है। पिछले तीन माह से अधिक समय से कूहलें बंद होने के कारण खेतों के साथ-साथ पशुओं तथा अन्य जरूरतों के लिए पानी नसीब नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि कूहल के बंद होने के कारण सारा दारोमदार पेयजल लाइन पर आ गया है। पेयजल के लिए भी इधर-उधर भागदौड़ करनी पड़ रही है। कार्यालय में एसडीओ के उपलब्ध न होने पर गुस्साई महिलाओं ने वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर से मिलकर पेजयल तथा सिंचाई समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई।