पालमपुर (कांगड़ा)। लाटरी के झांसे में आकर महिला ने 6 लाख की मोटी रकम लुटा दी। पालमपुर थाने में महिला ने फोन पर लाटरी का लालच मिलने पर करीब 6 लाख रुपये ठगने का मामला दर्ज करवाया है। इससे पूर्व महिला ने एसएसपी कांगड़ा दिलजीत सिंह ठाकुर को आपबीती सुनाई। शनिवार को थाने में 78 मील के पास किन्नौर की रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है। महिला ने कहा कि उसको 923015162171 नंबर से फोन आता रहा। इसमें उसको 25 लाख की लाटरी तथा गाड़ी निकलने का लालच दिया गया। फोन करने वाले ने स्वयं को किसी बैंक का मैनेजर बताकर यह रकम तथा गाड़ी लेने के लिए एक खाता नंबर देकर उस खाते में 6 लाख रुपये टैक्स तथा अन्य खर्चों के जमा करवाने को कहा।
उक्त महिला ने यह पैसे इधर-उधर से एकत्रित कर आईसीआईसीआई तथा स्टेट बैंक ऑफ पटियाला बैजनाथ में जमा करवा दिए।अब उस नंबर पर फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिल रहा। महिला को ठग की करतूत का पता चलने पर मामला पुलिस में दर्ज किया गया। पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त महिला शुक्रवार को भी थाने में आई थी। महिला के बताए गए खाते की बैंक में जाकर पुलिस तफतीश की गई तो पता चला कि उक्त खाते में रोजाना लाखों रुपये जमा हो रहे हैं। पैसे को निकाला भी जा रहा है। इस पर बैंक को पुलिस की ओर से भी मेल डालकर बैंक प्रबंधन को खाता सील करने के आदेश दिए गए हैं। उक्त ठग के पेन नंबर से तीन खाते वर्तमान में चलने का पता लगा है। थाना प्रभारी पालमपुर डीआर राव ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन जारी है। इस बारे में बैंकों को भी उक्त खाते को सील करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि इस प्रकार फोन पर आ रहे झूठे प्रलोभनों में न आएं।