पालमपुर (कांगड़ा)। पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर वीरवार को भाजपा के भारत बंद के आह्वान पर जिला भाजयुमो जिला भर में प्रदर्शन करेगा। भाजयुमो उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपेगा। जिले भर में अपने प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए हर उपमंडल पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगा दी गई हैं।
जिला भाजयुमो अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने कहा कि वीरवार को पूरे जिले में भारत बंद के दौरान जिला भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। इसके चलते पालमपुर में डा. राजेंद्र, डीआर ठाकुर, अजय शर्मा व राजीव परमार, कांगड़ा में पवन काजल, सन्नी, धर्मशाला में गर्वित, सुभाष और अरविंद, देहरा में अभिषेक पाधा व वीरेंद्र भूरिया तथा नूरपुर में गौरव वर्मा, गौरव शर्मा व कर्ण पठानिया के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा। धर्मशाला में उपायुक्त को पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर ज्ञापन दिया जाएगा।