रे (कांगड़ा)। इंदौरा क्षेत्र में चोर बेखौफ हैं और जनता बेबस। पुलिस को शातिर खुली चुनौती दे रहे हैं। रविवार रात चार घरों में सेंधमारी के बाद बीती रात घर का दरवाजा तोड़कर लाखों के आभूषण और नकदी पर चोरों ने फिर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार पीड़ित दियाणा में रहने वाले रमेश कुमार बिजली बोर्ड लुधियाना में कार्यरत हैं। वारदात की रात उनका बड़ा बेटा मकान की ऊपरी मंजिल में सोया हुआ था और वह अपनी पत्नी सहित घर के आंगन में सोए हुए थे। सुबह उठे तो देखा कि आगे के दरवाजे बंद पड़े हुए हैं। उन्हें शंका हुई तो वह जैसे तैसेे खिड़की के जरिये घर के अंदर पहुंचे और देखा कि अलमारियां खुली पड़ी थीं और सामान बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस थाना इंदौरा को दी। पीड़ित ने बताया कि वह 31 मई को रिटायर हो रहे हैं और घर में रिटायरमेंट को लेकर तैयारियां चल रही थीं। चोर बड़ी चतुराई से रमेश कुमार के मकान के पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुसे और पूरे मकान के दरवाजों को बंद करके मकान के अंदर रखी पेटी तथा 3 अलमारियों और बक्सों को तोड़कर लगभग 1 लाख 40 हजार नकद, उनकी पत्नी तथा 2 बहुओं के लगभग 12 तोले सोने के जेवर और 14 तोले चांदी के गहने उठाकर फरार हो गए।
पुलिस थाना इंदौरा के एसएचओ सरदार जोगिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं सुधा सुशांत ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
भय में जी रहे लोग
वहीं पंचायत प्रधान जगदीश, वार्ड पंच रिखी राम ने कहा कि चोरी की इन बड़ी वारदातों से क्षेत्र में दहशत है। लोग भय में जी रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि चोरों का जल्द सुराग लगाकर क्षेत्र की जनता को भय मुक्त किया जाए।