धर्मशाला। गर्मियों का सीजन शुरू होते ही खेल नगरी धर्मशाला आग की गिरफ्त में आ गई है। मंगलवार का दिन दमकल विभाग के लिए काफी कसरत करवाने वाला रहा। नौवीं कोर योल का एक एमईएस भवन मंगलवार सुबह आग की चपेट में आ गया। एक साथ तीन जगह आग लगने से फायर ब्रिगेड की खूब कसरत हुई।
सेना ने घटना की सूचना धर्मशाला स्थित दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। देखते ही देखते पूरा भवन राख के ढेर में बदल गया। हालांकि अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने भवन से सटी अन्य इमारतों को सुरक्षित बचा लिया। दमकल विभाग की टीम अभी योल में ही थी कि सूचना मिली कि अप्पर धर्मशाला स्थित सेना के एम्यूनिशन डिपो के समीप आग लग गई है। इस पर दमकल विभाग ने दो बड़े वाहनों को आगजनी से निपटने के लिए तुरंत भेज दिया। विभाग के कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसी समय चीलगाड़ी के जंगलों में आग लगने की सूचना मिली। चारों ओर से फैली आग के कारण जंगल धू-धू कर जल रहे थे। इस पर विभाग की एक टीम जंगल में लगी आग को बुझाने को दौड़ पड़ी। यहां भी विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफलता हासिल की।
उधर, दमकल विभाग धर्मशाला के फायर आफिसर स्वरूप चंद ने कहा कि मंगलवार को एक साथ तीन जगह आग लगने से विभाग को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के चलते आगजनी पर काबू पाया गया।