धर्मशाला। ...लगभग चार दशक की गरिमामय नौकरी और सेवानिवृत्ति के बाद हिमाचल की सुकून भरी खूबसूरत वादियों में बसने की चाहत। 31 मई को रिटायर होने जा रहे भारतीय सेना के अध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए जमीन तो ले ली मगर धर्मशाला में उनके प्लाट तक पहुंचने के उन्हें रास्ता नहीं मिल पा रहा है।
जनरल वीके सिंह ने धर्मशाला के तपोवन के समीप लगभग दो कनाल जमीन आशियाना बसाने के मकसद से ली है। जनरल सिंह की बेटी का ससुराल भी हिमाचल में ही है। पिछले दिनों धर्मशाला आए जनरल सिंह ने कहा था कि आम तौर पर व्यक्ति जमीन रहने के लिए ही लेता है। उनका भी हिमाचल में बसने का ख्वाब है। लेकिन उनकी जमीन में रास्ते का पेंच अड़ गया है। पुख्ता सूत्रों के अनुसार सिद्घवाड़ी क्षेत्र में पड़ने वाले विधानसभा भवन के नजदीक उनकी दो कनाल भूमि के प्लाट तक रास्ता नहीं मिल पा रहा है। हालांकि जनरल सिंह ने इस बाबत अपने होने वाले पड़ोसियों से आग्रह भी किया। सूत्रों के मुताबिक एक व्यक्ति को जमीन देने के लिए जमीन मूल्य की रकम भी आफर की गई लेकिन अभी तक बात नहीं बनी है। जनरल की जमीन के लिए अगर रास्ता नहीं मिलता है तो उनका यहां बसने का ख्वाब अधूरा रह सकता है। सूत्रों के मुताबिक उनकी जमीन के चारों ओर लोगों की मलकीयती भूमि है। जनरल रास्ते के लिए जमीन लेने के प्रयास में है। हलका पटवारी सिद्घबाड़ी ओम प्रकाश ने बताया कि पिछले दिनों आर्मी चीफ रास्ते के लिए लोगों से मिले थे। उनकी जानकारी में अभी तक ऐसा नहीं है कि जमीन के लिए रास्ता मिला हो।