शाहपुर (कांगड़ा)। भारतीय जनता युवा मोर्चा शाहपुर के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि पर वीरवार को भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंका। इस मौके पर भाजयुमो के मंडल उपाध्यक्ष जसविंद्र, केवल कुमार, विरेंद्र कुमार, बलजीत चौधरी, सुनील शर्मा तथा अमित चौधरी समेत ब्लाक के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने यूपीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बढ़ी हुई पेट्रोल कीमतों को वापस लेने की मांग की।