पालमपुर (कांगड़ा)। आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अब युवा कांग्रेस को मास्टर कोच ट्रेेनिंग देंगे। यह कोच युकां के चुनावों में जीते हुए प्रत्याशियों को ट्रेेनिंग देंगे कि कैसे युवा कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनावों में अपना रोल निभाएगी। इसके लिए यह कोच बाकायदा 25 मई को शिमला में अपने अपने ब्लाक के युकां अध्यक्षों के साथ अपना आवेदन देकर साक्षात्कार देंगे।
कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट के युकां अध्यक्ष आशीष बुटेल ने कहा कि आने वाले विस चुनावों में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए इस बार प्रदेश युकां ने फैसला लिया है कि इस बार युकां इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके लिए युकां के जीते हुए प्रत्याशियों को बाकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे वह चुनावों में अपना बेहतर रोल निभा सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए मास्टर कोच नियुक्त होंगे। जो हर विधानसभा में इन जीते हुए प्रत्याशियों को ट्रेनिंग देंगे कि कैसे चुनावों में यह पदाधिकारी अपनी भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिए कोच की उम्र तीस साल से अधिक होनी चाहिए। यह कोच अपने अपने ब्लाक अध्यक्षों के साथ शुक्रवार को राजीव भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय शिमला में जाकर साक्षात्कार देंगे। आने वाले दिनों में यह युवा कांग्रेस पदाधिकारी प्रशिक्षण लेकर अन्य युवाओं को चुनावों के लिए तैयार करेंगे।