डरोह (कांगड़ा)। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में दूषित पानी पीने से कई पुलिस प्रशिक्षु बुखार और पीलिया की जकड़ में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि यहां दी जाने वाली पानी की सप्लाई ही खराब है। गंदला पानी पीने से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकतर ट्रेनीज को बीमारियों ने जकड़ लिया है। इन दिनों पीटीसी में ज्यादातर प्रशिक्षु बुखार, गले के रोग और पीलिया जैसी बीमारियों की जकड़ में हैं।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं के बीमार होने के कारण ट्रेनिंग का कार्य काफी प्रभावित हो रहा है। भवारना से डरोह पीटीसी के लिए दो हैंडपंपों की सीधी सप्लाई दी गई है। यह सप्लाई केवल प्रशासनिक ब्लॉक के लिए ही पर्याप्त है। इस समय पीटीसी में 532 प्रशिक्षु आरटीसी कोर्स कर रहे हैं और इनमें सौ के करीब महिला प्रशिक्षु भी हैं। प्रदेश पुलिस विभाग के लगभग 1200 पुलिस कर्मचारी यहां पर रह रहे हैं। इतने लोगों को पानी टैंकरों में भरकर पीटीसी पहले भवारना से मुहैया करवाता रहा है। पिछले कुछ दिनों से आईपीएच विभाग ने एक अन्य पाइप लाइन कालोनी और बैरक के लिए डाली है। लेकिन उसमें आने वाला पानी बेहद खराब है। उबालने के बाद भी उस पानी में तेलनुमा परत जम रही है। आईपीएच के एसडीओ सुशील कटोच ने बताया कि इस पानी के सैंपल लेकर उन्हें धर्मशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही पानी की गुणवत्ता के बारे में बताया जा सकता है। पीटीसी के डीआईजी जीडी भार्गव ने बताया कि पीने के पानी की कमी तो नहीं है। लेकिन एक स्कीम में कुछ खराब पानी आ रहा है। इसके सैंपल विभाग ने लिए हैं। पीटीसी प्रशासन अपने स्तर पर साफ पानी ट्रेनीज को उपलब्ध करवा रहा है।