जवाली (कांगड़ा)। मिनी सचिवालय जवाली में करीब पांच-छह दिनों से पानी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण यहां आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिनी सचिवालय में तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, रोजगार कार्यालय हैं। इन कार्यालयों में अपने-अपने कार्यों को करवाने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं। लेकिन ऐसे में मिनी सचिवालय में आने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है तथा पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
विभाग है कि इस बारे में जानकारी होने के बावजूद आंखें मूंदे बैठा है। इसके अलावा पानी सप्लाई के लिए जो टंकियां मिनी सचिवालय की छत पर रखी हुई हैं, उनका ढक्कन खुला पड़ा है। लोगों को गंदा पानी पीने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि मिनी सचिवालय परिसर में साफ पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। इस बारे में एसडीएम जवाली सुशील शर्मा का कहना है कि पानी लिफ्ट करने वाली पाइप में तकनीकी खराबी होने के कारण पानी टंकी तक नहीं पहुंच रहा है। इस कारण पानी की उक्त समस्या पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि आईपीएच विभाग को इस बाबत सूचित किया गया है, जल्द ही इस समस्या को हल कर दिया जाएगा।