धर्मशाला। थल सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह 25 मई को प्रात: 10:30 बजे पुलिस मैदान धर्मशाला में भूतपूर्व सैनिकों की रैली को संबोधित करेंगे। इस मौके पर जनरल वीके सिंह अदम्य साहस के लिए बहादुरी पुरस्कार प्राप्त सैनिकों अथवा उनके परिजनों को सम्मानित भी करेंगे। उपायुक्त कांगड़ा आरएस गुप्ता ने कहा कि रैली से पूर्व जनरल वीके सिंह धर्मशाला स्थित शहीद स्मारक में देश की सरहदों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों को सभा स्थल पर पहुंचाने तथा वापस ले जाने के लिए सेना की तरफ से विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसमें 62 बसों का इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना तथा चंबा जिलों के विभिन्न भागों से बसें चलाई जाएंगी। उन्होंनेे बताया कि भूतपूर्व सैनिकों तथा शहीदों की वीर नारियों के कल्याण से संबंधित मामलों को निपटाने के लिए भी रैली में सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों को आने वाली समस्याओं से राहत के लिए द राइजिंग स्टार कोर की ओर सहायता स्टाल लगाए जाएंगे। इनमें भूतपूर्व सैनिकों के पेंशन, इंश्योरेंस, रोजगार, रिसेटलमेंट, शिक्षा तथा हाउसिंग संबंधी मामलों में सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।