नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। घरों के बाद अब शातिर चोरों के निशाने पर व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। शहर के निचला बाजार में स्थित हिमाचल ग्रामीण बैंक की शाखा में मंगलवार रात को चोरों ने बैंक के ताले तोड़कर चोरी करने की कोशिश की। बैंक के 5 ताले तोड़कर चारों ने तिजोरी को भी तोड़ने की कोशिश की। गनीमत रही कि चोर इसे तोड़ने में असफल रहे। अन्यथा काफी नुकसान हो सकता था। पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना करके अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457 व 511 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।
बैंक के शाखा प्रबंधक प्रकाश चौधरी ने बताया कि उन्हें सुबह लगभग साढ़े पांच बजे बैंक के ही सफाई कर्मचारी ने सूचित किया कि बैंक का शटर खुला पड़ा है। उन्हाेंने सुबह साढ़े छह बजे बैंक में पहुंचकर देखा कि बैंक के 5 ताले तोड़कर सेफ को भी तोड़ने की असफल कोशिश की गई थी। उन्होंने बताया कि चोरों ने सेफ को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार रात्रि को पुलिस 2 बजे तक नाका एवं गश्त पर थी। संभवत: यह चोरी का प्रयास उस समय के बाद हुआ है। उधर, डीएसपी कांगड़ा दिनेश कुमार ने कहा है कि पुलिस अज्ञात चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारी बाजार में चौकीदार रखें तथा अनजान व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूृचित करें।