धर्मशाला। बाथरूम में महिला की अश्लील वीडियो बनाने के मकसद से कैमरा फिट करने के आरोप में गिरफ्तार बीएसएनल के एसडीओ आरके शर्मा उर्फ प्रशांत योगी को भारत संचार निगम लिमिटिड ने सस्पेंड कर दिया है। आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठा दी गई है। बीती रात आरोपी को हिरासत के 48 घंटे पूरी होने पर बुधवार को विभाग ने इस मामले में कार्रवाई की। वहीं डीजीएम एमसी नेगी संबंधित मामले की फाइल लेकर परिमंडल कार्यालय शिमला रवाना हो गए हैं।
सूत्र बताते हैं कि एसडीओ पर विभागीय जांच बिठा दी गई है। जल्द आरोपी को चार्जशीट सौंपी सकती है। उधर, पुलिस ने अदालत से एसडीओ का पूछताछ के लिए एक दिन का रिमांड ले लिया है। एसएचओ सदर रमेश कुमार ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बुधवार को भी आरोपी एसडीओ के सुधेड़ स्थित आश्रम से जरूरी साक्ष्यों की छानबीन की है। हालांकि संदिग्ध अश्लील वीडियो की हार्ड डिस्क की पहुंच से फिलहाल पुलिस दूर है।
980 में एक सीडी
योगी के वेष में अध्यात्म के नाम पर 980 रुपए में एक सीडी की बिक्री करता था। अंदेशा जताया जा रहा है कि अध्यात्म की इन सीडीज के कारोबार से भी आरोपी ने लाखों रुपए कमाए हैं। पुलिस जल्द एसडीओ के बैंक खातों की भी जांच कर सकती है।