कांगड़ा। मटौर के पास मनूणी खड्ड में गहरे पानी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। भनक लगते ही लोग उस तरफ भागे और शव निकालने के बाद उसकी शिनाख्त करने लगे। इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई। इस अनहोनी की खबर लगते ही परिजन भागकर घटनास्थल की तरफ भागे। बच्चे के शव को देख परिजनों पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र साहिल मटौर में दोस्तों संग बहती मनूणी खड्ड में नहाने चला गया। कुछ ही समय बाद गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर लगते ही लोगों का हुजूम खड्ड किनारे पहुंच गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साहिल सुपुत्र प्रवीण निवासी पासू मटौर के समीप अपने रिश्तेदारों के यहां रहता था। एसएचओ मेघनाथ चौहान ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के तहत बुधवार को साहिल खड्ड में अपने दोस्तों के साथ नहाने चला गया और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस सभी मामलों की गहनता से छानबीन कर रही है। चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की छानबीन शुरू कर दी है। उधर, इस घटना से गांव में मातम का माहौल है। हर कोई पीड़ित परिवार को ढांढस बंधा रहा है।