पालमपुर (कांगड़ा)। विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह में विकास के क्षेत्र में जनता से किए गए हर वायदे को पूरा किया गया है। परमार ने मट्ट गांव में मंगलवार को विद्युतीकृत हैंडपंप के उद्घाटन समारोह में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कि प्रदेश सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग को राहत पहुंचाई है। परमार ने यहां पांच लाख कुरल पंचायत में हेल्थ सेंटर के लिए देने की घोषणा की।
वहीं, कुरल पंचायत के 9 आंगनबाड़ी केंद्रों मट्ट, रड़ा, मंडप, रक्कड़, कुरल, भेड़ी, रड़ौता को वाटर फिल्टर भी बांटे। परमार ने कहा कि इलाके के मंडप लिंक रोड को नाबार्ड में डाल दिया गया है। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। रड़ा रड़ौता मट्ट बदंई सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जोराें पर है। वहीं 70 लाख से ननाओं में पीएचसी ननाओं का कार्य जोरों पर है। परमार ने मट्ट में सून खड्ड पर 85 लाख से निर्मित पुल का उद्घाटन भी लोक निर्माण मंत्री से शीघ्र करवाने की बात कही। इस मौके पर कुरल की प्रधान वंदना देवी, उप प्रधान प्रीतम चंद, आईपीएच के एसडीओ जगदेव ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ संजीव सूद, जेई अंकुर सूद, पुष्पेंद्र परमार, माधो राम, वेद परमार, जोगिंद्र परमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।