लंज (कांगड़ा)। निकटवर्ती राजकीय प्राथमिक पाठशाला सपड़ू में एक अध्यापक पांच-पांच कक्षाओं को पढ़ाने के लिए मजबूर हैं। पंचायत प्रधान रणजीत सिंह कौंडल ने कहा है कि अध्यापकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अकेला अध्यापक क्या क्या करे। बच्चों को पढ़ाए या मिड डे मील की व्यवस्था करे या फिर विभागीय कार्यों को निपटाए।
पंचायत प्रधान समेत उपप्रधान जसवंत सिंह, वार्ड पंच रमेश धीमान, पूर्व उपप्रधान मदन लाल समेत स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान जगदीश चंद ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए सरकार से रिक्त पदों को भरने की गुहार लगाई है। प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक भजन सिंह ने बताया कि अध्यापकों के पद प्राथमिकता के आधार पर भरे जा रहे हैं।