कांगड़ा। प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संघ की जिला स्तरीय बैठक संघ के अध्यक्ष कुलदीप कटोच की देखरेख में हुई। गुप्तगंगा में आयोजित इस बैठक में पेंशनरों की चिरलंबित मांगों पर चर्चा की गई। कटोच ने कहा कि उनकी दो मुख्य मांगों को अब तक हल नहीं किया गया है। पेंशनरों की मांगों को आज तक अनसुना किया गया है। इसे लेकर पेंशनरों में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। इसी के चलते पांच जून को कांगड़ा जिला के पेंशनर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक में संघ के हेमराज चंदेल, पृथी सिंह पटियाल, ओंकार नाथ पल्यालू, सुभाष धर, प्रीतम भारती, जगदीश शर्मा व शेर सिंह भी मौजूद रहे।