धर्मशाला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्वायज धर्मशाला में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय वायो डायवर्सिटी डे पर ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य मनोज धीमान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अंतरराष्ट्रीय वायो डायवर्सिटी डे पर आयोजित भाषण, पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में ब्वायज स्कूल के संजय कुमार ने पहला, दाड़ी स्कूल की आयशा ने दूसरा और गर्ल्स स्कूल की मक्षिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में श्रेया पंडित ने पहला, रवि दास ने दूसरा और अमिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में मनीष कुमार प्रथम, सविता द्वितीय और मोहित तृतीय स्थान पर रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में गौरव ने पहला, अनीता थापा ने दूसरा और नरेश राव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मीना कटोच, अनुराधा मनकोटिया, बीआरसी संदीप शर्मा, एनएसएस प्रभारी सुखदेव, डिंपल कंवर और गुरदीप कौर उपस्थित रहीं।