धर्मशाला। जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापक संघ ने अपने संघर्ष को और अधिक तेज करते हुए अब आमरण अनशन का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को धर्मशाला जिलाधीश कार्यालय के बाहर चल रहा संघ का क्रमिक अनशन 15वें दिन में प्रवेश कर गया। लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार के किसी भी नुमाइंदे ने यहां पहुंचकर क्रमिक अनशन पर बैठे बेरोजगार अध्यापकों की सुध नहीं ली। इससे बेरोजगार जेबीटी में बड़ा रोष है।
धरने को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष कपिल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जेबीटी प्रशिक्षण के उपरांत सभी शिक्षकों को प्रारंभिक शिक्षा विभाग में रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन यह मात्र एक छलावा ही प्रतीत हुआ। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने टेट की शर्त को लागू कर तथा टेट की परीक्षा में भी एनटीटी तथा ईटीटी के बेरोजगार शिक्षकों को भी भाग लेने की अनुमति देकर जेबीटी शिक्षकों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि जब तक जेबीटी संघ की मांगे पूरी नहीं हो जातीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर देसराज, अनु शर्मा, बबलेश, शिवानी, कपिल तथा सतपाल समेत कई बेरोजगार जेबीटी शिक्षक मौजूद रहे।