थुरल (कांगड़ा)। निकटवर्ती वैरघट्टा पंचायत के लोअर पखी गांव में 20 वर्षीय नवविवाहिता को जलाने के आरोप में हिरासत में लिए गए दो लोगों को मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से नवविवाहिता सीमा देवी के पति संजय तथा सास को जमानत मिल गई। थुरल चौकी प्रभारी श्याम लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सीमा देवी की शिकायत पर हिरासत में लिए गए सीमा के पति तथा सास को कोर्ट में पेश करने पर दोनों को जमानत मिल गई है।