धर्मशाला। पुलिस के बाद अब विभाग भी आरोपी एसडीओ पर अपनी ‘कृपा’ बरसाएगा। बाथरूम में सीसी कैमरा लगाकर महिलाओं की वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार भारत संचार निगम लिमिटेड के एसडीओ पर बुधवार को विभागीय गाज गिरेगी। बीएसएनएल की ओर से आरोपी एसडीओ को निलंबित कर दिया जाएगा। दरअसल आरोपी एसडीओ को मंगलवार रात साढ़े आठ बजे हिरासत में लिए हुए 48 घंटे पूरे हो गए हैं। सर्विस रूल के मुताबिक 48 घंटे के बाद विभाग बुधवार को कार्रवाई अमल में लाएगा। बीएसएनएल के धर्मशाला स्थित डीजीएम एमसी नेगी ने इस बात की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि बीएसएनएल को पुलिस की ओर से भी इस मामले में लिखित सूचना मिल गई है। विभाग अब बुधवार को एसडीओ पर निलंबन की कार्रवाई करेगा। बताया जा रहा है कि बीएसएनएल में एसडीओ के पद पर तैनात राकेश शर्मा उर्फ प्रशांत योगी पिछले कई दिनों से छुट्टी पर चल रहे थे। एसडीओ को सोमवार को आफिस ज्वाइन करना था कि इसी बीच रविवार को यह प्रकरण सामने आया गया। सूत्रों के मुताबिक बीएसएनएल ने मामले में फंसे अधिकारी को इस बाबत टेलीग्राम भी किया था। लेकिन, तब तक एसडीओ को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। सूत्र बताते हैं कि विभाग ने अपने स्तर पर भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। निलंबन के साथ-साथ विभाग एसडीओ के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने में जुटा है।
‘मैंने तो आडियो के लिए लगाया था कैमरा’
आरोपी एसडीओ ने दी अजीबो-गरीब दलील
बोले, पानी की आवाज कर रहा था रिकार्ड
हार्ड डिस्क अभी तक पुलिस पहुंच से दूर
अमर उजाला ब्यूरो
धर्मशाला। योगी के वेष में लोगों से कथित छल करने वाले बीएसएनएल के अधिकारी राकेश शर्मा उर्फ प्रशांत योगी ने अभी तक पुलिस कस्टडी में अपना गुनाह कबूल नहीं किया है। अदालत से मिले तीन दिन के पुलिस रिमांड में वह खुद को बेकसूर ठहरा रहा है। योगी ने अजीबो-गरीब दलील देते हुए कहा कि उसने बाथरूम में वीडियो कैमरा अश्लील मूवी बनाने के मकसद से नहीं, बल्कि पानी की आवाज रिकार्ड करने के लिए लगाया था। आरोपी एसडीओ की दलील है कि इस आवाज को वह ध्यान योग में इस्तेमाल करना चाहता था।
गौर हो कि उक्त एसडीओ पर बंगलूरू से आई महिला के नहाते वक्त हिडन कैमरे से वीडियो बनाने का आरोप है। आरोपी ने मामला दर्ज होते ही कैमरे से जुड़ी हार्ड डिस्क को कहीं गायब कर दिया है। फिलहाल पुलिस हार्ड डिस्क की तलाश कर रही है। अगर हार्ड डिस्क बरामद हो जाती है तो पुलिस को इस मामले में कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिल सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी एसडीओ को 24 तक रिमांड पर लिया है। उससे कड़ी पूछताछ चल रही है। एडिशनल एसपी जी शिवा के मुताबिक पुलिस ने आरोपी से एक कैमरा भी बरामद किया है। अब तक की पूछताछ में आरोपी स्वयं को बेकसूर ठहरा रहा है। बहुत जल्द पुलिस आरोपी से राज उगलवा लेगी।