लंज (कांगड़ा)। ग्राम पंचायत परगौड़ा में सोमवार को सिद्ध बाबा गोरिया मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान देवराज ने बताया कि यहां ऐसी मान्यता है कि मंदिर में गेहूं चढ़ाने से परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने माथा टेका तथा मंदिर ट्रस्ट को 5100 रुपए दान दिए। नूरपुर के सोनू पहलवान ने पंजाब के काका को पछाड़कर माली जीती। उसे 3100 रुपए तथा गागर से सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता को 2100 रुपए के नकद पुरस्कार ने नवाजा गया। इस मौके पर पालमपुर से शेर सिंह ने 11 हजार रुपए तथा राजेश सनोरिया ने भी मेला कमेटी को 2100 रुपए दान स्वरूप दिए। मेले में पंचायत के उपप्रधान अनूप सिंह, बीडीसी सदस्य हंसराज मेहता, रवि वर्धन, त्रिलोक सिंह, चतर सिंह, उत्तम सिंह, विधि चंद, सुभाष, रमेश चंद, रोशन लाल उत्तम चंद तथा मोहिंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।