शाहपुर (कांगड़ा)। प्रदेश के नौ राजकीय बहुतकनीकी संस्थानों के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन पर 27 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। शैक्षणिक सत्र 2012-13 से बिलासपुर, कुल्लू, सिरमौर, लाहौल-स्पीति तथा किन्नौर में पांच नए बहुतकनीकी संस्थान खोले जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने यह जानकारी दी। वह सोमवार को भनियार में हिमाचल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाजी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि थीं। इस दौरान संस्थान के स्टूडेंट्स ने आकर्षक कार्यक्रम भी पेश किए। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया।
इनमें प्रीति पठानिया, नितेश ठाकुर, प्रियंका, अजय राणा, अभिषेक राणा, संदीप, सुमित, साहिल ठाकुर, जितेंद्र, अवधेश, मुकेश, पंकज, अनुराग, अभय, नीरज, सचिन, निवेदिता, शिवानी, ऋतिका, मनीष, शोभमा, कविता, साहिल, अंकित, विशाल, विवेक, आदित्य, संदीप, विष्णु, राहुल, शिवम, बृज लाल, प्रियंका, मनीषा ठाकुर, दीक्षा, राकेश, तनवी, विशाखा, सरिता, पंकज, दीपक, अभय आदि को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 8 हजार रुपए देने की घोेषणा की। संस्थान के प्रधानाचार्य डा. अनिल कुमार, चेयरमैन नरेंद्र राणा, बीडीसी अध्यक्ष अंजू ठाकुर, रमन कायस्था तथा ग्राम पंचायत सिहयूं की प्रधान सुदर्शना के अतिरिक्त कई गणमान्य लोग मौजूद थे।