बैजनाथ (कांगड़ा)। बैजनाथ चौबीन मार्ग पर कुदैल गांव से चौबीन तक के तीन किलोमीटर मार्ग की खस्ता हालत को लेकर आधा दर्जन पंचायतों के बाशिंदों में रोष व्याप्त है। सोमवार को चौबीन पंचायत की प्रधान गायत्री देवी, मंडल भाजपा के महामंत्री बलदेव राणा, कुदैल के पूर्व प्रधान प्रीतम, चंद्रभान, होशियार सिंह, जगदीश मेहता, अमर सिंह, ओंकार बख्शी, पंचम चंद, विधि चंद, रणजीत, कृष्ण, प्रभात सिंह, लक्ष्मण दास आदि गांववासियों ने रोष प्रकट करते हुए लोनिवि के अधिशाषी अभियंता के कार्यालय में दस्तक दी। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही मार्ग की हालत नहीं सुधरी तो मजबूरन उन्हें एनएच पर जाम लगाने और अधिकारियों के कार्यालयों का घेराव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
गांववासियों का कहना है कि सड़क की हालत इतनी दयनीय है कि समीप की दुकानों व घरों में मिट्टी ही मिट्टी भरी हुई है। विभागीय कर्मचारी गड्ढों को मिट्टी से भर देते हैं और बाद में यह मिट्टी घरों व दुकानाें में बिखर जाती है। उन्होंने बताया कि गत माह मुख्यमंत्री के लडभडोल दौरे के दौरान लोनिवि ने चन्यारा और डमरु महादेव मंदिर के समीप ‘रोड क्षतिग्रस्त है’ के साइन बोर्ड लगाकर अपना पल्लू झाड़ लिया। उनका कहना है कि वह बोर्ड अब भी स्थापित हैं और विभाग ने मार्ग पर तारकोल डालने की जहमत नहीं उठाई है। उन्हाेंने दावा किया है कि अधिशाषी अभियंता ने एक मर्तबा फिर से आश्वासन दिया है।