पालमपुर (कांगड़ा)। तारागढ़ स्थित उप डाकघर में कार्यरत सहायक डाकपाल ने चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार उप डाकघर में कार्यरत सहायक डाकपाल कन्हैया लाल ने शिकायत दर्ज करवाई है कि शनिवार शाम को उसने डाकघर बंद कर दिया। सोमवार को जब वहां पहुंचे तो देखा कि डाकघर के ताले और खिड़कियां टूटी हुई थीं। डाकघर के भीतर रखा कंप्यूटर व उसके साथ का सामान गायब था। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ डीआर राव ने बताया कि कन्हैया लाल ने करीब 46 हजार रुपए की चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई।