भवारना (कांगड़ा)। बिजली बोर्ड के कार्यालय भवारना में रविवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की। शिकायत कक्ष का ताला तोड़कर अंदर रखे बिजली उपकरणों से छेड़छाड़ की तथा सामान बाहर फेंक दिया। बोर्ड ने घटना को लेकर स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
रविवार शाम से चल रहे तेज तूफान के कारण रविवार रात को कुछ देर के लिए बिजली गुल रही। आरोप है कि मौके का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व भवारना के विद्युत कार्यालय में घुस आए। असामाजिक तत्वों ने कार्यालय के बाहर लटकी नेम प्लेटों को उखाड़ फेंका तथा खिड़की के शीशे भी तोड़ दिए। इसके बाद इन लोगों ने शिकायत कक्ष का ताला तोड़कर बिजली उपकरणों से छेड़छाड़ की। यहां तक कि अंदर रखे ग्लब्ज तथा शिकायत रजिस्टर को भी वे साथ ले गए। चौकीदार के उठने से उन लोगों ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी तथा वहां से फरार हो गए। जेई अशोक कुमार ने भवारना पंचायत के प्रधान तनु भारती को बुलाकर मौका दिखाया तथा भवारना थाने में मामला दर्ज करवा दिया। एसडीओ युवराज धीमान ने घटना की निंदा की। कहा कि ऐसा होता रहा तो बिजील कर्मियों को शाम के समय ड्यूटी देना बंद करना पड़ेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की। भवारना थाना प्रभारी अमृत कुमार ने कहा कि शिकायत पत्र आया है। पुलिस छानबीन कर रही है।