देहरा (कांगड़ा)। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रमेश धवाला ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घुरकाल तथा जखोटा में आयोजित खुला दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि उपमंडल के गांव देहरियां से पाइसा सड़क निर्माण पर नाबार्ड के अंतर्गत 3 करोड़ 60 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार स्वावलंबन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने गत चार साल में प्रदेश में 3322 किलोमीटर लंबी सड़कों तथा 240 पुलों का निर्माण करके 960 से अधिक गांवों को सड़क से जोड़ा है। ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र में नाबार्ड एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विभिन्न सड़कों के निर्माण पर 40 करोड़ से अधिक राशि खर्च की जा रही है। इस अवसर पर खुला दरबार में विभिन्न विभागों से संबंधित 50 मामले प्रस्तुत किए गए। इनमें से 35 का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा शेष मामलों को संबंधित विभागों को तुरंत निपटारे के आदेश दिए। इस मौके पर ग्राम पंचायत घुरकाल की प्रधान नीता राणा, प्रधान ग्राम पंचायत जखोटा की शारदा देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।