कांगड़ा। आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा कि एचपीसीए का धर्मशाला स्टेडियम ओडीआई के लिए पूरी तरह से फिट है। इसलिए जल्द ही यहां वन डे मैच करवाया जा रहा है। स्टेडियम में ऐसी तमाम खूबियां हैं, जिनके आधार पर यहां वन डे मैच हो सकते हैं। इसके लिए एचपीसीए के प्रयास बधाई के हकदार हैं। शुक्ला रविवार को बज्रेश्वरी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना करने आए थे।
वरिष्ठ पुजारी रामप्रसाद शर्मा ने पूजा-अर्चना करवाई। अनौपचारिक बात में शुक्ला ने कहा कि आईपीएल मैचों के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए की मेहनत का असर दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला स्टेडियम की पिच में बहुत सारी खूबियां हैं। इसके साथ ही प्राकृतिक वादियों के बीच घिरा यह स्टेडियम हर किसी का मन मोह लेता है। इससे पहले पंडित रामप्रसाद शर्मा ने शुक्ला को कांगड़ा व मंदिर के इतिहास के बारे में बताया।