कंडवाल (कांगड़ा)। कंडवाल के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर नागावाड़ी के समीप बाइक के पेड़ से टकराने से एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार रविवार को करीब ढाई बजे सुरिंद्र कुमार पुत्र महाशु राम निवासी पक्का टियाला (बरंडा) बाइक पर जसूर से पक्का टियाला की तरफ आ रहा था। नागावाड़ी के नजदीक अचानक बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। इसमें सुरिंद्र कुमार को गंभीर चोंटे आईं। घायल अवस्था में सुरिंद्र को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस चौकी कंडवाल के एएसआई अजीत कुमार ने बताया कि धारा 279, 335 के तहत मामसा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।