धर्मशाला। पर्यटन नगरी धर्मशाला में एक घर में रुकी पर्यटक महिला के बाथरूम में वीडियो कैमरा फिट होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बंगलूरू से धर्मशाला आए मेहमान दंपति ने धर्मशाला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अरुण भट्ट नामक व्यक्ति बंगलूरू में नौकरी करता है। कुछ अरसा पूर्व धर्मशाला निवासी की उसके साथ बंगलूरू में मुलाकात हो गई। बातचीत आगे बढ़ी तो दोनों में दोस्ती भी हो गई। 18 मई को बंगलूरू से अरुण भट्ट पर्यटन नगरी धर्मशाला में घूमने फिरने आया। परिवार समेत धर्मशाला पहुंचे तो आईपीएल मैचों के कारण होटल में कमरा नहीं मिल पाया। इसी बीच धर्मशाला के दोस्त ने उन्हें अपने घर में ठहरने के लिए दबाव बनाया तो उन्होंने भी हामी भर दी। रविवार को अरुण भट्ट और उसके परिवार का यहां से रवाना होने का कार्यक्रम था। सुबह महिला जब स्नान करने के लिए बाथरूम में पहुंची तो उसने देखा कि बिजली के बोर्ड की शाकट में छोटा वीडियो कैमरा छुपाया गया है। छानबीन पर उसकी तारें घर के मालिक के बेडरूम तथा कंप्यूटर के साथ अटैच पाई गईं। इस बीच बंगलूरू से आए मेहमानों और स्थानीय मकान मालिक के बीच काफी गहमागहमी हुई। अरुण भट्ट ने धर्मशाला पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। मकान मालिक बीएसएनएल में कार्यरत बताए जा रहे हैं।
थाना प्रभारी रमेश कुमार ने मामला दर्ज करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। वीडियो कैमरा कब और किसने फिटकर रखा था, इसका जल्द खुलासा होगा।