पालमपुर (कांगड़ा)। इलाके के पांच गांव 18 घंटे बिना बिजली के अंधेरे में डूबे रहे। इससे इलाका निवासियों में रोष है। गांव खुडली, ब्याड़ा, नरेलू, रजोट, टिक्करी आदि गांवों में शनिवार शाम करीब तीन बजे से लेकर रविवार सुबह आठ बजे तक बिजली बंद रही। इससे गर्मियों के दिनों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
लोगों का कहना है कि इससे पहले ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गई थी। लेकिन बिजली बोर्ड ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। इसका खामियाजा लोगों को शनिवार रात भर भुगतना पड़ा। लोगों का कहना है कि जब हर सप्ताह बोर्ड बिजली के रखरखाव की बातें करता है तो फिर यह समस्या एकदम कहां से आ गई? विक्की, रजत, रमेश, आशु, अर्जुन, पंकज, रिशु, गौरव, मिलाप चंद, संसार चंद, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, कुलदीप वालिया, सोनू, राजेंद्र, अशोक आदि कई लोगों व युवाओं ने कहा कि गर्मियों के दिनों में उन्हें बिना बिजली के 18 घंटे गुजारने पड़े हैं। जबकि शनिवार धर्मशाला में आईपीएच का मैच होने के कारण उन्हें मैच देखने से भी वंचित रहना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह सब बिजली बोर्ड कर्मियों की लापरवाही से हुआ है।
उधर, बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता रवि धीमान ने कहा कि ट्रांसफार्मर में आई खराबी से यह समस्या उत्पन्न हुई। जबकि, रात के समय कार्य करने में समस्या आने पर सुबह ही इसे ठीक कर दिया है।