बैजनाथ (कांगड़ा)। गांव अप्पर महाकाल में पानी भरने गए करीब दो दर्जन लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इनमें से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उप मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। जबकि करीब एक दर्जन लोगों का निजी अस्पतालों में उपचार करवाया जा रहा है। घायलों में बच्चों और महिलाओं की संख्या अधिक है।
चिकित्सालय में दाखिल बनीता देवी, नीलू देवी, पूजा देवी, बिंदु, सरिता, लक्की, पवना देवी और बुजुर्ग विदो राम आदि ने बताया कि गांव में स्थित ट्यूबवेल की मोटर खराब होने के कारण पिछले दो दिनाें से पेयजल किल्लत है। ऐसे में बच्चे और महिलाएं बीएमओ कार्यालय के समीप प्राकृतिक जल स्त्रोतों से पानी लेने गए थे कि अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। जेवीएस स्कूल के निदेशक वीएस खरवाल ने बताया कि कुछ पीड़ितों को 108 एंबुलेंस से और कुछ को निजी गाड़ियों से चिकित्सालय पहुंचाया गया। हमले में दीक्षा, विशाल, शिवा, आदित्य, आयुष, अभिषेक आदि बच्चे घायल हुए हैं। लोग घटना के लिए आईपीएच विभाग को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं।
अनिल, विजय और राम कुमार आदि का कहना है कि आए दिन ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से लोगों को परेशान होना पड़ता है। विभागीय अधिकारियों को भी इस संबंध में सूचित किया गया है, लेकिन विकल्प के तौर पर दूसरी मोटर रखने का आश्वासन देने के बावजूद अब तक कोई हल नहीं निकल सका है। उधर, एसडीओ दलेर का कहना है कि मंगलवार को मोटर लगा दी जाएगी।