पालमपुर (कांगड़ा)। उपमंडल पालमपुर के आलमपुर इलाके में एक पशुशाला आग की भेंट चढ़ गई। इसमें पशुशाला मालिक का काफी नुकसान हुआ है। पशुशाला में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग पालमपुर को दी गई। हालांकि, अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के अनुुसार आलमपुर इलाके के गांव प्रतापनगर में जंगल में लगी आग तेजी से फैलती हुई स्थानीय निवासी सुशील कुमार की पशुशाला तक आ पहुंची। इससे पशुशाला को आग लग गई। हालांकि, पशुशाला के अंदर कोई मवेशी नहीं था। अग्निशमन विभाग के अधिकारी लखजीत सिंह गुलेरिया ने कहा कि आलमपुर में पशुशाला में आग लगने की सूचना मिलते ही विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। जंगल में लगी आग पर भी काबू पाया गया।