बैजनाथ (कांगड़ा)। उपमंडल की बंडियां खोपा व अप्पर नगेहड गांव के नलों में पिछले दो सप्ताह से पानी टपकना बंद है। पेयजल किल्लत के कारण गांववासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं गांव के मिडिल स्कूल में पेयजल की आपूर्ति न होने के कारण स्कूली बच्चों के लिए मिड-डे-मील तैयार करने व पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने में बच्चों सहित अन्य स्टाफ को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूली बच्चों व गांववासियों को एक किलोमीटर दूर स्थित प्राकृतिक पेयजल स्रोतों पर निर्भर होना पड़ रहा है। एसएमसी के प्रधान दीप चंद, अवतार और राणो देवी का कहना है कि स्कूल में पिछले दो सप्ताह से पेयजल की आपूर्ति न होने के कारण बच्चों के मिड-डे-मील व अन्य जरूरतों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पंचायत उपप्रधान अनिल कटोच, कुलदीप राणा, विरेंद्र मनोज सूद और केवल आदि का कहना है कि गांव के कुछ घरों के नलों में पानी की आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद है। उनका कहना है कि स्कूल के समीप स्थित हैंडपंप में मोटर लगाने से कुछ हद तक समस्या का हल हो सकता है। उन्होंने विभाग से समस्या का हल करने का आग्रह किया है। एसडीओ दलेर ने बताया कि उनके ध्यान में समस्या नहीं है। जल्द ही इसका समाधान कर दिया जाएगा।