भवारना (कांगड़ा)। इलाके में गाड़ियों के टायर चोरी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार रात भवारना क्षेत्र से चोर दो वाहनों के टायर ले उड़े। चोर रात को भवारना से एक जीप और एक कार के अगले दोनों टायर चुराकर ले गए।
भवारना के भीखाशाह के राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसने रात को अपनी जीप नंबर एचपी-37-9957 घर के बाहर सड़क पर खड़ी की थी। शनिवार सुबह उठकर देखा तो जीप के अगले दोनों टायर गायब थे। दोनों मामलों में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। गौर रहे कि भवारना क्षेत्र में अब तक वाहनों से टायर चुराए जाने के करीब आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। दिन प्रतिदिन चोरी की बढ़ते मामलों से यहां के लोग खासे परेशान हैं। वहीं पुलिस द्वारा अभी तक चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पाने से इल4के के बाशिंदों में रोष पनप रहा है। वहीं शातिर चोर पुलिस के लंबे हाथों से बचते बचाते नजर आ रहे हैं। भवारना थाना प्रभारी अमृत कुमार ने वाहनों से टायर चोरी होने के मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।