गगल (कांगड़ा)। दिल्ली डेयर डेविल्स व किंग्स इलेवन पंजाब का मैच देखने धर्मशाला पहुंचे आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला ने गगल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रकृति हिमाचल की खास धरोहर है। उन्होंने इसके सौंदर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सुंदरता का हर कोई कायल है। उन्होंने एचपीसीए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने धौलाधार के आंचल में खूबसूरत क्रिकेट मैदान बनवाया है। उन्होंने शाहरुख खान प्रकरण पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कहा कि इसमें बीसीसीआई अध्यक्ष ही कुछ बता सकते हैं। इसके बाद वह सड़क के रास्ते से धर्मशाला रवाना हो गए।
जनता की मांग पर नए जिले : धूमल
गगल (कांगड़ा)। आईपीएल मैच देखने धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल का भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गगल एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने जिलों को लेकर कहा कि जिला कांगड़ा में नए जिलों के गठन को लेकर प्रदेश सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। कांगड़ा के साथ अन्य जिलों में नए जिले बनाने की बात पर कहा कि नए जिलों का निर्माण इलाके जनता की मांग पर करता है। इस अवसर पर पालमपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगमेल ठाकुर की अध्यक्षता में पालमपुर को जिला बनाने का प्रस्ताव सौंपा गया। इस मौके पर आईपीएच मंत्री रविंद्र रवि, विधायक संजय चौधरी, राकेश पठानिया, विद्यासागर समेत कई लोग मौजूद थे।