धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शनिवार को टीम इंडिया के तीन धुरंधर एक अदद विकेट को तरसते रहे। लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई। टीम इंडिया का अरसे तक प्रतिनिधित्व करने वाले प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और इरफान पठान अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रहे। गेंदबाजी के लिए अनुकूल पिच पर हालांकि दूसरे गेंदबाजों ने गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया। लेकिन टीम इंडिया के ये शेर पता नहीं क्यों विकेट हासिल नहीं कर सके हैं।
दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा। मोर्कल और उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी कर किंग्स इलेवन पंजाब के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। मोर्कल ने चार तो उमेश ने तीन विकेट चटकाए। दूसरी ओर रियान हेरिस और अजहर महमूद ने भी अपने प्रदर्शन से दर्शकों को निराश नहीं किया। दोनों गेंदबाजों ने भी विकेट से अच्छी स्विंग हासिल करते हुए दो-दो विकेट झटकने में सफलता हासिल की है। उधर, पीयूष चावला एक अदद विकेट को धर्मशाला में तरसते रहे। चार ओवर में उन्होंने 28 रन खर्च कर डाले। इरफान पठान ने बेशक कुछ मुश्किल कैच जरूर लपके लेकिन जहां तक विकेट का सवाल है एक भी विकेट नहीं उखाड़ सके। मध्य गति के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की झोली में भी विकेट नहीं आया। चार ओवर के स्पैल में उन्होंने आठ रनों से भी अधिक की औसत से 35 रन खर्च कर डाले।