पंचरुखी (कांगड़ा)। अप्पर पंचरुखी में आगजनी की घटना में दो पशुशालाएं जलकर राख हो गई हैं और ट्रैक्टर को भी आग से नुकसान हुआ है। जबकि, इस हादसे में ट्रैक्टर चालक भी झुलस गया है। यह हादसा ट्रैक्टर से गेहूं की थ्रेशिंग करते वक्त हुआ है। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन में अप्पर पंचरुखी में एक ट्रैक्टर गेहूं की थ्रेशिंग कर रहा था। अचानक ट्रैक्टर से चिंगारियां निकलीं और साथ लगती रजनी देवी व ज्ञान चंद की पशुशालाओं में रखे भूसे ने आग पकड़ ली। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई। आग इतनी तेज थी कि दोनों पशुशालाएं जलकर राख हो र्गइं। लेकिन पशु शालाओं में बांधे हुए मवेशियों को एकदम छोड़ दिया गया था। वहीं साथ खड़े ट्रैक्टर के टायरों ने भी आग पकड़ ली और उसके दो टायर जल गए। चालक भी आग बुझाते समय मामूली रूप से झुलस गया है। जबकि मौके पर पहुंची विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। बताते हैं कि आग पर जल्द काबू न पाया जाता तो एक भयंकर हादसा हो सकता था। आग की सूचना मिलते ही पंचरुखी पुलिस व बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी पहुंच गए थे। जबकि हलका पटवारी घनश्याम ने भी मौके का जायजा ले लिया है। उधर, अग्निशमन विभाग के अधिकारी लखवीर सिंह गुलेरिया ने कहा कि आग भयंकर रूप से लगी थी। इस पर विभाग ने लोगों की सहायता से काबू पा लिया था।