रैत (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय सांस्कृतिक संस्था ‘उधवा’ के सौजन्य से तहसील शाहपुर के गांव छतड़ी में 18 मई को द्वितीय वार्षिक समारोह ‘उड़ान’ 2012 मनाएगा। संस्थान के डीन डा. योगिंद्र वर्मा तथा प्रो. हंसराज शर्मा ने बताया कि उड़ान समारोह के मुख्य अतिथि हिप्र कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वाइस चांसलर प्रो. एसके शर्मा समारोह का आगाज करेंगे। अध्यक्षता केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. फुरकान कमर करेंगे।