खुंडियां (कांगड़ा)। प्राइमरी स्कूल में तैनात एक महिला जलवाहक को घर लौटते वक्त दो युवकों ने जबरदस्ती कार में बैठाया और छीनाझपटी की। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। लेकिन खुुंडियां पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण दोनों युवक पुलिस पकड़ में आ गए और महिला को छुड़ा लिया। पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार खुंडियां के एक प्राइमरी स्कूल में तैनात महिला जलवाहक स्कूल से वापस पनाहर गांव की ओर जा रही थी। उसी समय थुरल की तरफ से आ रही एक कार में सवार दो युवकों ने महिला को जबरदस्ती कार में बैठा लिया और उसके साथ छीनाझपटी शुरू कर दी। किसी व्यक्ति ने कार में महिला के साथ हो रही छीनाझपटी को देखा। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तुरंत खुंडियां के घटा चौक में नाका लगाया। पुलिस ने कार रोक मौके से दोनों युवकों दिनेश और दीपक निवासी थुरल को पकड़कर मामला दर्ज कर लिया। महिला ने आरोप लगाया है कि युवकों ने उसके पास से चार हजार नकद, सोने की चेन और मोबाइल छीन लिया है। पुलिस ने युवकों से जांच-पड़ताल शुरू कर दी। डीएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।