धर्मशाला। जोश, जुनून और रोमांच से भरपूर आईपीएल सीजन पांच के ट्वेंटी-20 मैच के लिए वीरवार को धर्मशाला में भीड़ उमड़ पड़ी। चेन्नई सुपर किंग और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच को लेकर पर्यटन नगरी में दीवानगी इस कदर थी कि चार बजे से शुरू होने वाले मैच के लिए दर्शक साढ़े ग्यारह बजे ही लाइन में लग गए। हालांकि स्टेडियम के गेट निर्धारित समय पर ही खुले। गेट से लेकर सड़क तक चिलचिलाती धूप में दर्शकों की कई लाइनें तो 600 मीटर तक लंबी थी।
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से भी क्रिकेट के शौकीन मैच का लुत्फ उठाने धर्मशाला पहुंचे। स्टेडियम के बाहर चेहरों पर टैटू बनवाने वालों, भौंपू और डंडे बेचने वालों की खासी भीड़ थी। अधिकतर दर्शकों ने किंग्स और चेन्नई सुपर किंग के बजाय चेहरों को तिरंगे से रंगवाया। स्टेडियम में प्रवेश करने के आधे घंटे बाद यानी साढ़े चार बजे शहर की सड़कें एकाएक सुनसान हो गई। सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही बहुत ही कम दिखाई दी। स्टेडियम में प्रवेश करने वाले दर्शकों को पुलिस ने कड़ी तलाशी के बाद स्टेडियम में जाने दिया। मैच शुरू होते ही प्रशंसकों ने अपनी-अपनी टीम का हौसला बढ़ाया। चौके-छक्के के साथ दर्शक उछलते नजर आए।
धर्मशाला की जमकर तारीफ
सुबह 11:30 बजे स्टेडियम में प्रवेश को कतार पर खड़े चंडीगढ़ निवासी जसप्रीत संधु, मोंटी, लुधियाना के हरप्रीत सिंह, रोहन तथा दिलजीत सिंह ने बताया कि वह बुधवार को ही धर्मशाला पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि धर्मशाला की खूबसूरती के बारे में जितना सुना था, उससे कहीं अधिक पाया।
बादलों की उमड़ घुमड़ ने धड़काए दिल
धर्मशाला। मैच को लेकर दिनभर संशय बना रहा। सुबह धर्मशाला के आसमान पर बादलों की उमड़ घुमड़ ने क्रिकेट प्रेमियों के साथ साथ दोनों टीमों खिलाड़ियों की धड़कनें भी तेज कर दी थी। सुबह दस बजे मौसम साफ हो गया और करीब बारह बजे तक धूप खिली रही। दोपहर को एक बार फिर आसमान को काले घने बादलों ने घेर लिया। मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों के दिल दिन भर दहलते रहे। मौसम का रुख देख आयोजक देवालयों में भी पूजा पाठ करते दिखाई दिए। पंजाब के गुरदासपुर की ऋचा शर्मा, सुनील कुमार, पवन, हरबंस और श्वेता ने बताया कि वह दो दिन पहले मैच का लुत्फ उठाने धर्मशाला पहुंचे हैं, लेकिन वीरवार को मौसम के रुख से उन्हें निराशा होने लगी।