फतेहपुर (कांगड़ा)। विकास खंड नूरपुर के अंतर्गत पंचायत छतर के करीब 4 गांवों में तेंदुए के आतंक से लोग दहशत में हैं। पिछले तीन माह से तेंदुआ गांव लोली, बगडयाल, पंडौरा व कड़ोली आदि में करीब 2 दर्जन मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। इससे लोगों में तेेंदुए को लेकर दहशत बरकरार है।
भाग सिंह ने बताया कि शनिवार रात्रि को तेंदुए ने करीब रात 10 बजे गौशाला में गाय को अपना शिकार बना डाला। तेंदुए के बढ़ते आतंक से लोगों को यह डर भी सताने लगा है कि कि तेंदुआ कहीं अब इनसानों पर भी हमला न कर दे। स्थानीय पंचायत की प्रधान उषा देवी, सुखदेव, वार्ड सदस्य राजरानी, बलदेव सिंह ने विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग उठाई है। वहीं इस बारे में डीएफओ नूरपुर जेसी कटोच का कहना है कि इस बारे में विभाग को लोगों की कोई शिकायत नहीं मिली। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो वन्य सुरक्षा अधिनियम के 1970 के तहत यदि कोई जंगली जानवर किसी मवेशी को नुकसान पहुंचाता है। तो विभाग पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान करता है।