ज्वालामुखी (कांगड़ा)। क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने जा रहे आईपीएल मैचों के मद्देनजर नगर पंचायत ज्वालामुखी ने भी शहर को चमकाने की कसरत शुरू कर दी है। नपं ने विशेष अभियान के अंतर्गत ज्वालामुखी के सात वार्डों में चिन्हित स्थानों में विशेष सफाई अभियान छेड़ा दिया है। शहर की नालियों को साफ करके वहां पर सफेद चूना फेंका जा रहा है। इसके अलावा मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण को हटाने के लिए भी पूरे प्रयास किए गए हैं। इस अभियान में पुलिस की सहायता से शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू होगी।
साथ ही ज्वालामुखी में भीख मांगने वालों पर अंकुश लगाने के लिए भी विशेष दल गठित करने का फैसला लिया गया है। बस स्टैंड ज्वालामुखी में टारिंग की जा रही है। शहर के प्रवेश व निकासी द्वारों पर शुभागम के सांकेतिक बोर्ड लगाए गए हैं। सीएफएल लाइट्स को दुरुस्त किया जा रहा है। नगर पंचायत ज्वालामुखी में आईपीएल के दौरान आने वाले वीवीआईपी के लिए सुविधा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। शहर के लोगों में नगर पंचायत की इस कसरत से खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि आईपीएल के बहाने शहर को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है। उधर, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अनीश सूद और सचिव जगपाल ठाकुर ने कहा कि शहर को संवारने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है।
ज्वालामुखी (कांगड़ा)। क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने जा रहे आईपीएल मैचों के मद्देनजर नगर पंचायत ज्वालामुखी ने भी शहर को चमकाने की कसरत शुरू कर दी है। नपं ने विशेष अभियान के अंतर्गत ज्वालामुखी के सात वार्डों में चिन्हित स्थानों में विशेष सफाई अभियान छेड़ा दिया है। शहर की नालियों को साफ करके वहां पर सफेद चूना फेंका जा रहा है। इसके अलावा मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण को हटाने के लिए भी पूरे प्रयास किए गए हैं। इस अभियान में पुलिस की सहायता से शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू होगी।
साथ ही ज्वालामुखी में भीख मांगने वालों पर अंकुश लगाने के लिए भी विशेष दल गठित करने का फैसला लिया गया है। बस स्टैंड ज्वालामुखी में टारिंग की जा रही है। शहर के प्रवेश व निकासी द्वारों पर शुभागम के सांकेतिक बोर्ड लगाए गए हैं। सीएफएल लाइट्स को दुरुस्त किया जा रहा है। नगर पंचायत ज्वालामुखी में आईपीएल के दौरान आने वाले वीवीआईपी के लिए सुविधा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। शहर के लोगों में नगर पंचायत की इस कसरत से खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि आईपीएल के बहाने शहर को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है। उधर, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अनीश सूद और सचिव जगपाल ठाकुर ने कहा कि शहर को संवारने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है।