धर्मशाला/फतेहपुर (कांगड़ा)। कोतवाली बाजार धर्मशाला के समीपवर्ती कालापुल के जंगल में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए। जंगल में सूखी पत्तियों के होने के कारण आग भड़क चुकी थी। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गर्मियां शुरू होते ही क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं में इजाफा होने लगा है।
उधर, मंगलवार सुबह जवाली वन रेंज के तहत पड़ते जंगल ठेरू में भी अचानक आग लग गई। स्थानीय निवासी नरेंद्र सिंह ने गांव के रिटायर्ड डीएफओ अशोक सोमल को आग लगने की घटना के बारे में बताया। अशोक सोमल ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। वहीं वन विभाग के कर्मचारी सूचना पाकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए तथा बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। लेकिन उनके आने से पहले ही आग की चपेट में आने से वन का काफी हिस्सा जलकर राख हो चुका था। क्षेत्र के जंगलों में आग लगने की यह पहली घटना है। क्षेत्रवासी अभिनव सोमल, अरुण, कुलवंत, पवन तथा पप्पू का कहना है कि क्षेत्र में अत्यधिक जंगल होने के कारण विभाग की यहां पर एक पोस्ट तैनात की जानी चाहिए, जिससे आग लगने की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सके।