धर्मशाला। निकटवर्ती मैटी घरोह गांव में एक बस और बाइक की टक्कर हो जाने से बाइक चालक संजीव कुमार और उसके पिता घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत के मद्देनजर उन्हें टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।