धर्मशाला। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की ग्राम पंचायत नेरटी में पेयजल की समस्या से निजात न मिलने पर ग्रामीण आगबबूला हैं। ग्रामीणों ने एक हफ्ते के भीतर समस्या का समाधान न होने पर आईपीएच कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन तथा खाली बरतनों के साथ घेराव करने की चेतावनी दी है।
नेरटी पंचायत के गांव चुरथा, थिरड़ी, मछयाल, बहरु तथा पंचायत के वार्ड नंबर 2, 3 व 4 के बाशिंदों पूर्व रक्षा कर्मचारी लाल सिंह राणा, सुशील कुमार, अजय शर्मा, राम सिंह, रजत, प्रशोत्तम चंद, पवन, अजय कुमार, रमेश कुमार, सुरेंद्र, अश्वनी, रविंद्र चंद, लक्ष्मी देवी, अंकुर प्रभात तथा अनुबाला समेत समस्त अन्य ग्रामीणों ने बताया कि लोगों को पानी के लिए मीलों दूर प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत के सिर्फ पच्चीस फीसदी लोगों को ही नियमित आपूर्ति हो रही है। जबकि 75 फीसदी लोगों को हफ्ते में केवल तीन दिन ही पानी की आपूर्ति हो रही है। गर्मियों में ग्रामीणों में पानी को लेकर इलाके में हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर एक सप्ताह के भीतर पेयजल की नियमित आपूर्ति नहीं हुई तो लोगों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने आंदोलन से पूर्व समस्या के समाधान को लेकर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रविंद्र सिंह रवि से गुहार लगाई है।
उधर, आईपीएच विभाग शाहपुर के एसडीओ केके कपूर ने कहा कि संबंधित क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति सामान्य है। उन्होंने कहा कि इलाके में पेयजल की कोई समस्या नहीं है।