लंज (कांगड़ा)। जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लंज तथा इसके साथ लगती पंचायत लालपुर भटेड़ में बीती रात चोरों ने चार घरों में सेंध लगाकर दहशत फैला दी। सिलसिलेवार चोरियों से लोगों में हड़कंप मच गया है। उन्होंने पुलिस से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके अलावा क्षेत्र में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार लंज खास पंचायत में चौधरी बनारसी दास की आल्टो गाड़ी के चारों टायरों को चोर चुरा ले गए। चोरों ने पहले तो कुत्ते को नशीली दवा खिलाकर उसे बेहोश किया। बाद में आराम से गाड़ी के टायर खोलकर वहां से फुर्र हो गए। पंचायत उपप्रधान रमेश चंद ने इसके लिए बाहरी लोगों पर शक जताते हुए पुलिस से मामले का पटाक्षेप करने की मांग की है। पंचायत भटेड़ में आंगनबाड़ी केंद्र से चोर एक सिलेंडर के अलावा स्कूटर के दोनों टायर ले उड़े हैं। पंचायत प्रधान स्वर्णा देवी के अनुसार इसकी सूचना हरिपुर पुलिस को दे दी है। भटेड़ में ही सेंट्रो गाड़ी के टायर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। अप्पर लंज क्षेत्र में भी शातिर चोर गाड़ी के चारों टायर चोरी कर ले गए। स्थानीय निवासी नरेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, भाग सिंह, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र, मोनू, त्रिलोक, पवन आदि ने क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की मांग की है। कांगड़ा के एसएचओ मेघनाथ चौहान ने कहा कि शिकायत आई है। जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को दबोचा जाएगा।