मैकलोडगंज। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की हत्या के लिए विष कन्याओं को तैयार करने की चीन की नापाक कोशिशों के बाद संप्रदाय के लोग सकते में हैं। बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा के सनसनीखेज खुलासे के बाद सुरक्षा तंत्र भी अलर्ट हो गया है। वहीं, सोमवार को कांगड़ा पुलिस ने दलाईलामा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। एसएसपी कांगड़ा दिलजीत सिंह ठाकुर ने सुरक्षा घेरा और कड़ा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मैकलोडगंज में सुरक्षा गारद की बैठक बुलाकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। एसएसपी ने कहा कि धर्मगुरु की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
धर्मशाला समेत मैकलोडगंज आने वाले हर अनुयायियों पर पुलिस की पैनी नजर है। पिछले 53 सालाें से लाखाें तिब्बतियों के हक-हकूक को लेकर दमनकारी चीन से अहिंसात्मक संघर्ष कर रहे अध्यात्मिक बौद्ध गुरु दलाईलामा पर अब चीन की क्रू रतापूर्ण सोच जहर के कतरे गिराने की तैयारी में है। चीन घिनौनी शक्ल का चोला पहनकर महिलाओं का पल्लू पकड़कर तिब्बत की आध्यात्मिक बौद्ध शक्ति पर अपने विष का प्रभाव डालना चाहता है। धर्म गुरु के निजी सचिव छिमी रिंगजिंन ने इसे चीन की कायरतापूर्ण सोच करार दिया है। हालांकि धर्मशाला में धर्म गुरु की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बशेर सिंह का कहना है कि जिला पुलिस को विष कन्याओं के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। धर्म गुरु दलाईलामा के सुरक्षा दायरे में एक सौ छह जवान तैनात हैं। सुरक्षा के मद्देनजर धर्मशाला में पुलिस तंत्र पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने बताया कि धर्म गुरु का सुरक्षा चक्र मजबूत है। हर आने-जाने वालेे पर जवान नजर रखे हुए हैं। उधर, सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी सुरक्षा की समीक्षा की और डीआरडीओ ने भी दलाईलामा दफ्तर जाकर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर चर्चा की है।