धर्मशाला। सरकारी धन के दुरुपयोग पर उपमंडल बैजनाथ की एक महिला पंचायत प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। जिला पंचायती राज विभाग कांगड़ा ने संबंधित प्रधान को दस दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। निर्धारित समय में जवाब न देने पर पंचायत प्रधान पर निलंबन की गाज गिर सकती है। साथ ही इसी पंचायत में कार्यरत सरकारी कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई के लिए खंड विकास अधिकारी बैजनाथ को लिखित में निर्देश जारी हुए हैं।
उपमंडल अधिकारी नागरिक (एसडीएम) बैजनाथ द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में पंचायत की प्रधान और सरकारी कर्मचारी पर सरकारी धनराशि के दुरुपयोग के आरोप साबित हुए हैं। साथ में पचास हजार रुपए से अधिक की रकम का अतिरिक्त भुगतान करने तथा महिला प्रधान के पति द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के भी आरोप लगे हैं। वहीं जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी विभागीय कार्रवाई के लिए एसडीएम बैजनाथ ने रिपोर्ट को जिला पंचायती राज विभाग को प्रेषित कर दिया है। कांगड़ा जिला पंचायत अधिकारी राजेंद्र धीमान ने एसडीएम की जांच रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला पंचायती राज विभाग ने पंचायत की प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। वहीं आरोपी सरकारी कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई के लिए बैजनाथ के बीडीओ को निर्देश दिए गए हैं।