हमीरपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (उत्कृष्ट) टौणी देवी में शनिवार को बर्ड मैन ऑफ नेपाल के नाम से मशहूर गौतम प्रसाद सपकोटा ने प्रस्तुति दी। गौतम प्रसाद सपकोटा ने 251 पक्षियों की आवाज निकालकर वर्ष, 2008 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था। उन्होंने अपनी कला के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। उन्होंने इन कार्यक्रम में हिमाचल में पाए जाने वाले पक्षियों, जजुराना, मोनाल, कोयल, कौवा और मैना आदि पक्षियों की आवाज निकालकर सबका मन मोह लिया। उनके आवाज देते ही प्रांगण में कौए और बंदर पहुंच गए, जिससे हर कोई हैरान रह गया।
इसके अलावा उन्होंने पक्षियों के रंग, प्रजाति, रंग और उम्र के साथ-साथ वह क्या खाते हैं और कैसे रहते हैं की भी रोचक जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने कहा कि गौतम जैसे चुनिंदा लोग हैं जो पर्यावरण एवं पक्षियों के सरंक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं उनकी इस बेमिसाल कला और पक्षी बचाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान के लिए स्कूल प्रशासन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजेश, कमल देव, संजीव, संजय, कुलदीप, भूपिंद्र, संतोष, सुमन, सोनिया और तनु सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।